चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव शी चिनफींग ने वर्ष 2012 में महासचिव बनने के बाद पार्टी का कड़ाई से शासन शुरू किया । तबसे अभी तक के पाँच सालों में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने भ्रष्टाचार के विरूद्ध में लगातार कदम उठाया और उल्लेखनीय प्रगतियां हासिल की हैं ।
पार्टी के 18वें पूर्णाधिवेशन के बाद केंद्र ने सभी पार्टी अफसरों के लिए पहले से और जबरदस्त अनुशासन और नियम प्रकाशित किये । वर्ष 2016 के अंत तक कुल 240 उच्च स्तरीय अधिकारियों को भ्रष्टाचार में लिप्त होने से बर्खास्त किया गया और साथ ही बुनियादी इकाइयों में भ्रष्टाचारों के खिलाफ भी निरंतर कदम उठाये गये । पार्टी के 18वें पूर्णाधिवेशन के बाद 11.4 लाख आम पार्टी सदस्यों को भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की गयी हैं ।
पार्टी के कड़ाई से शासन करने के लिए केंद्र ने कुल 60 नये नियम जारी किये हैं । वर्ष 2017 में राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी संस्था भी स्थापित हुई है । आम आदमियों में सामाजिक वातावरण में परिवर्तन के प्रति संतोष होने लगा है ।
( हूमिन )