उत्तरी इराक में 2 अमेरिकी सैनिक मारे गए
2017-08-14 11:07:42 cri
अमेरिकी केंद्रीय कमांड मुख्यालय द्वारा 13 अगस्त को जारी वक्तव्य के अनुसार 2 अमेरिकी सैनिक उत्तरी इराक में अभियान के दौरान मारे गये और अन्य 5 अमेरिकी सैनिक घायल हुए हैं।
वक्तव्य में कहा गया कि प्रारंभिक रिपोर्ट से जाहिर है कि सैनिकों की मौत संघर्ष में नहीं हुई। घटना की जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि अमेरिका और इराक के बीच 2008 में हस्ताक्षरित समझौते के अनुसार इराक स्थित अमेरिकी सैनिकों को 2011 के अंत से पहले हटना था। लेकिन 2014 में उग्रवादी संगठन आईएस ने इराक के पश्चिमी व उत्तरी भागों में हमले शुरू कर दिए, इसलिए अमेरिका ने इराक को और ज़्यादा सैनिक भेजे। वर्तमान में कई हजार अमेरिकी सैनिक इराक में मौजूद हैं।
(श्याओयांग)