उज़्बेकिस्तान के विदेश मंत्री अब्दुल अजीज कामिलोव ने 11 अगस्त को मध्य एशिया के एक स्थिर, विकसित और मैत्रीपूर्ण क्षेत्र बनने की उम्मीद जताई।
उन्होंने कहा कि उज़्बेकिस्तान और मध्य एशिया के सभी देशों के बीच आम सीमाएं मौजूद हैं। इसलिए मध्य एशिया के आर्थिक विकास और सुरक्षा एवं स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए उज़्बेकिस्तान की महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी है।
कामिलोव ने कहा कि मध्य एशिया न सिर्फ एक भौगोलिक और भू राजनीतिक क्षेत्र है, बल्कि मध्य एशिया के सभी देशों के लोगों का समान इतिहास और संस्कृति भी है। भविष्य में उज़्बेकिस्तान पड़ोसी देशों के प्रति अपने खुले, मैत्रीपूर्ण और व्यावहारिक नीति पर कायम रहेगा। साथ ही उज़्बेकिस्तान आपसी हितों के आधार पर मध्य एशिया के सभी देशों के साथ विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को गहराएगा और रचनात्मक वार्ताओं के जरिए विभिन्न देशों के बीच मौजूद समस्याओं का समाधान करेगा।
(नीलम)