भूकंप प्रभावित च्यूत्साईगो काउंटी के हवाई अड्डे की बहाली
2017-08-13 14:31:07 cri
भूकंप प्रभावित सछ्वान प्रांत की च्यूत्साईगो काउंटी के हवाई अड्डे में सामान्य कामकाज पूरी तरह से बहाल हो गया है । माल व यात्रियों का हवाई परिवहन सब सामान्य तौर पर किया जा रहा है ।
12 अगस्त तक मिली खबर के अनुसार च्यूत्साईगो काउंटी के हवाई अड्डे में सभी पर्यटकों का स्थानांतरण किया जा चुका है और राहत कार्यों के लिए जरूरी मालों व सामग्रियों का परिवहन भी समाप्त हो गया है । अब इस हवाई अड्डे पर जाने वाले यात्रियों की संख्या बहुत कम रही है । नागरिक उड्डयन निगम ने भूकंप ग्रस्त पर्यटकों की सेवा के लिए विशेष उड़ानों का प्रबंध भी किया है और 12 अगस्त तक च्यूत्साईगो काउंटी के हवाई अड्डे में ठहरे हुए सभी पर्यटकों का स्थानांतरण किया गया है ।
चीनी दक्षिण पश्चिमी नागरिक नागरिक उड्डयन ब्यूरो के अनुसार उसके नेतृत्व में कुल 127 उड़ानों का प्रबंध किया है जिन्होंने भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों से कुल 2456 यात्रियों को स्थानांतरित किया ।
( हूमिन )