बिम्स्टेक देशों ने पेरिस जलवायु परिवर्तन समझौते को लागू करने के लिए प्रतिबद्धता जताई है।
द बे ऑफ बेंगॉल इनिशियेटिव फॉर म्ल्टी-सेक्टरल टेकनिकल एंड इकनॉमिक कोऑपरेशन यानी बिम्स्टेक की 15वीं मंत्रिस्तरीय बैठक के बाद शुक्रवार को नेपाल की राजधानी काठमांडू में काठमांडू घोषणा जारी किया गया। इसमें संबंधित देशों के प्रतिनिधियों ने कहा कि, वे पृथ्वी और लोगों के जीवन पर जलवायु परिवर्तन से मंडरा रहे खतरे से वाकिफ़ हैं। जिसके चलते स्थानीय, राष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्तर पर जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए पेरिस समझौते को लागू किया जाएगा।
बैठक में बांग्लादेश सरकार द्वारा इस साल बिमस्टेक विशेषज्ञों की जलवायु परिवर्तन मुद्दे पर वर्कशॉप आयोजित करने के फैसले का भी स्वागत किया गया।
गौरतलब है कि बिमस्टेक की 15वीं बैठक 10-11 अगस्त तक काठमांडू में आयोजित हुई।
अनिल पांडेय