उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के एक अस्पताल में पिछले पांच दिनों में साठ बच्चों की मौत हो चुकी है। घटना से हरकत में आयी यूपी सरकार ने इस मामले में हुई लापरवाही की जांच के लिए एक कमेटी गठित कर दी है।
सरकार के संबंधित विभाग के मुताबिक, पिछले पांच दिनों में अस्पताल में 60 बच्चों की मौत हो चुकी है।
स्थानीय मीडिया में ख़बरें आने के बाद शुक्रवार रात को जांच के आदेश दिए गए। बताया जाता है कि अस्पताल में तीस बच्चों की मौत ऑक्सीज़न सिलेंडरों की कमी के कारण हुई।
हालांकि राज्य सरकार ने ऑक्सीजन सिलेंडरों की कमी से बच्चों की मौत होने की खबर को खारिज किया है।
यूपी के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने एक बयान जारी कर कहा कि अस्पताल में 7 अगस्त से अब तक विभिन्न बीमारियों से 60 बच्चों की मौत हो चुकी है। उन्होंने साफ किया कि बच्चों की मौत का कारण ऑक्सीज़न सिलेंडरों की कमी नहीं है।
इसके साथ ही गोरखपुर के जिलाधिकारी ने भी बच्चों की मौत की असली वजह जानने के लिए जांच बिठा दी है।
अनिल पांडेय़