रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने 11 अगस्त को अमेरिका और उत्तर कोरिया आदि देशों से टकराव से बचने के लिए विवेकतापूर्वक रियायत करने की अपील की ।
लावरोव ने उस दिन पश्चिमी रूस के व्लादिमिरस्केया ओबलास्टी राज्य में एक युवा मंच में भाग लेने के समय उक्त बात कही ।उन्होंने कहा कि फिलहाल अमेरिका और उत्तर कोरिया की बयानबाजी हद से ज्यादा हो गयी है और शब्द अधिक कड़े हो रहे हैं ,जिस से अन्य देशों को लगता है कि अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच टकराने का खतरा बड़ा है ।रूस कोरिया प्रायद्वीप सवाल के भविष्य पर कयास नहीं लगाएगा ,लेकिन आशा है कि दोनों देश की विवेकता वापस आएगी ।
लावरोव ने कहा कि रूस और चीन ने संयुक्त बयान जारी कर प्रायद्वीप पर वार्ता की बहाली के लिए रोडमैप पेश किया था ।इसका पहला कदम दो अस्थाई स्थगन हैं यानी उत्तरो कोरिया अस्थाई तौर पर प्रमाणु और मिसाइस के विकास की सभी काररवाई बंद करेगा और अमेरिका व दक्षिण कोरिया भी उत्तर कोरिया के खिलाफ बड़ा संयुक्त सैन्याभ्यास अस्थाई रूप से बंद करेंगे , जो अमेरिका और उत्तर कोरिया की वार्ता और प्रायद्वीप में गैरनाभिकीयकरण के लिए स्थिति तैयार करेगा ।(वेइतुङ)