12 अगस्त को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ फोन पर बातचीत की ।
शी चिनफिंग ने कहा कि दो देशों के नेताओं के नाते समान रूचि वाले सवालों पर घनिष्ठ संपर्क बनाए रखना चीन अमेरिका संबधों के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है ।दोनों पक्षों को हमारे बीच संपन्न मतैक्य के मुताबिक वार्तालाप मजबूत कर विभिन्न क्षेत्रों का सहयोग बढ़ाना और समान रूचि वाले सवालों का समुचित निपतारा करना चाहिए ताकि चीन अमेरिका संबंधों का स्वस्थ और स्थिर विकास हो सके ।चीन इस साल में राष्ट्रपति की चीन यात्रा को महत्व देता है ।दोनों देशों के कार्य दलों को तैयारी की समान कोशिश करनी चाहिए ।
ट्रंप ने कहा कि वर्तमान चीन अमेरिका संबंधों का बेहतर रूझान रहता है ।मुझे विश्वास है कि विकास अधिक अच्छा होगा ।मैं चीन की राजकीय यात्रा की प्रतीक्षा में हूं ।
दोनों नेताओं ने कोरिया प्रायद्वीप मुद्दे पर व्यापक चर्चा की।शी चिनफिंग ने बल देकर कहा कि चीन और अमेरिका को कोरिया प्रायद्वीप के गैर नाभिकीयकरण और वहां की शांति व स्थिरता बनाए रखने में समान हित हैं ।वर्तमान में विभिन्न पक्षों को संयम रखकर प्रायदवीप की स्थिति तनावपूर्ण बनाने की कथन और काररवाई से बचना चाहिए ।कोरिया प्रायद्वीप नाभिकीय सवाल के समाधान का मूल उपाय वार्ता पर कायम रहकर राजनीतिक समाधान करना है ।
ट्रंप ने कहा कि अमेरिका कोरिया प्रायद्वीप के नाभिकीय सवाल पर चीन की भूमिका समझता है ।अमेरिका चीन के साथ समान रूचि वाले महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय सवालों पर घनिष्ठ संपर्क बनाए रखना चाहता है ।(वेइतुङ)