हॉलैंड सरकार ने "ज़हरीले अंडे" मामले के जिम्मेदार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया
2017-08-11 16:05:01 cri
10 अगस्त को हॉलैंड अभियोजन पक्ष के प्रवक्ता मैरीइक वैंडरमोलन ने पुष्टि की कि उसी दिन हॉलैंड की एक चिकफ्रैंड नामक कंपनी के दो प्रमुख जिम्मेदार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। यह कंपनी कीटनाशक सेवा देती थी। इसके अलावा बेल्जियम सरकार ने विशेष कार्य दल का गठन करने का फैसला किया, जो मौजूदा "ज़हरीले अंडे" के खतरे की जांच करेगा।
जून की शुरूआत में यह मामला पहली बार बेल्जियम में आया। बेल्जियम के खाद्य सुरक्षा प्राधिकरण ने हॉलैंड से आयतित अंडों में कीटनाशकों की सामग्री फीप्रोनिल पायी ।बाद में हॉलैंड ने पड़ताल कर पाया कि इसका स्रोत हॉलैंड के चिकफ्रैंड कंपनी से है। 10 अगस्त को इस कंपनी की दो प्रमुख जिम्मेदार व्यक्तियों को उनके निवास-स्थान से गिरफ्तार किया गया।
(रमेश)
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|