दक्षिण अफ्रीका में अपनी पहली क्षेत्रीय शाखा स्थापित करेगा ब्रिक्स का नव विकास बैंक
2017-08-11 14:40:32 cri
ब्रिक्स के नव विकास बैंक के अध्यक्ष के.वी. कामथ ने 9 अगस्त को कहा कि बैक 17 अगस्त को दक्षिण अफ्रीका में अपनी पहली क्षेत्रीय शाखा स्थापित करेगा।
कामथ ने कहा कि ब्रिक्स के नव विकास बैंक की योजना के मुताबिक अगले पाँच वर्षों में ऋण मदों का दो तिहाई हिस्सा सतत विकास के इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण में डाला जाएगा। चीन जैसी उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं की विकास प्रगति से सतत विकास का महत्व जाहिर है। इसलिए सतत विकास के इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण का समर्थन करना सदस्य देशों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
कामथ ने कहा कि अगले सप्ताह दक्षिण अफ्रीका के जोहानसबर्ग में स्थापित होने वाली क्षेत्रीय शाखा ब्रिक्स के नव विकास बैंक की पहली शाखा कार्यालय होगा, जो बैंक के अफ्रीका में परियोजनाओं को ज्यादा अच्छी तरह बढ़ावा देने में मदद करेगा।
(नीलम)