Web  hindi.cri.cn
    अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने उत्तर कोरिया को चेतावनी दी
    2017-08-11 14:27:19 cri

    10 अगस्त को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने एक बार फिर उत्तर कोरिया को चेतावनी दी । इसके साथ अमेरिकी मीडिया के अनुसार अमेरिका ने उत्तर कोरिया के मिसाइल प्रक्षेपण अड्डे के खिलाफ रिक्तिपूर्व प्रहार करने को भी तैयार है ।

    राष्ट्रपति ट्रम्प ने 10 अगस्त को कहा कि उत्तर कोरिया को अपने सामने मौजूद समस्याओं के लिए तैयारी करने की जरूरत है । 8 अगस्त को राष्ट्रपति ट्रम्प ने उत्तर कोरिया को गंभीर चेतावनी दी थी । पर उत्तर कोरिया ने 9 अगस्त को गुआम द्वीप पर स्थित अमेरिकी अड्डे पर प्रहार करने की चेतावनी भी दी ।

    अमेरिकी मीडिया के अनुसार अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने उत्तर कोरिया के मिसाइल अड्डे पर प्रहार करने की सभी तैयारियां पूरी कर ली है । लेकिन राष्ट्रपति ट्रम्प की तरफ से आदेश नहीं आया है । लोकमत का मानना है कि ट्रम्प सरकार ने उत्तर कोरिया के खिलाफ सैन्य प्रहार करने की परिपक्वता योजना तैयार नहीं है ।

    ( हूमिन )

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040