8 अगस्त को दक्षिण पश्चिमी चीन के सछ्वान प्रांत के च्यूत्साईगो काउंटी में 7.0 तीव्रता वाला भूकंप आने के बाद सरकार ने तुरंत ही राहत कार्य शुरू किया और 10 अगस्त तक कुल 71 हजार लोगों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरण किया ।
भूकंप के बाद केंद्र सरकार ने भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों को अंजाम देने के लिए अन्य क्षेत्रों से सैकड़ों राहत बल तथा मशीनें भेजी । दो दिनों के भीतर ही आपदाग्रस्त क्षेत्रों से सभी पर्यटकों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरण करने का काम पूरा किया गया और सामग्रियों की आपूर्ति भी सामान्य की गयी है ।
इसके साथ चीनी भूकंप ब्यूरो के 16 विशेष दल भी भूकंप प्रभावित क्षेत्र पहुंचे जो भूकंप की स्थितियों तथा नुकसान का मूल्यांकन कर रहे हैं । च्यूत्साईगो काउंटी में खतरे स्थलों की जांच पड़ताल करने के साथ-साथ भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में सांस्कृतिक अवशेषों के संरक्षण पर भी जोर दिया गया है ।
( हूमिन )