केंद्र सरकार ने सछ्वान व सिंच्यांग भूकंप राहत कार्यों में 18 करोड़ युआन दिया
2017-08-11 14:25:09 cri
चीन के सछ्वान प्रांत और सिंच्यांग स्वायत्त प्रदेश में जबरदस्त भूकंप आने के बाद केंद्र सरकार ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों में राहत कार्यों के लिए 18 करोड़ युआन दिए ।
पता चला है कि इससे पहले चीनी वित्तीय मंत्रालय और सिविल मामले मंत्रालय और प्रांतीय सरकारों ने भी भूकंप प्रभावित क्षेत्रों के लोगों के स्थानांतरण, जीवन सहायता और भत्ता वितरण के लिए भारी खर्च दिया है ।
सछ्वान प्रांत में आए भूकंप से अब तक 20 लोगों की मौत हुई और अन्य 431 लोग घायल हुए । उधर सिंच्यांग प्रदेश में आए भूकंप से 32 लोगों की मौत हुई।
( हूमिन )