Web  hindi.cri.cn
    सछ्वान प्रांत में 7.0 तीव्रता वाले भूकंप में 20 लोगों की मौत
    2017-08-10 19:04:43 cri

    10 अगस्त को दोपहर 12 बजे तक सछ्वान में आये 7.0 तीव्रता वाले भूकंप में 20 लोगों की मौत हुई, जबकि अन्य 431 लोग घायल हुए। इनमें से 18 लोगों की हालत काफी गंभीर है। सछ्वान सूचना कार्यालय ने इस बात की पुष्टि की।

    चीनी परिवहन मंत्रालय के अनुसार भूकंप केंद्र जांगजा काउंटी से च्यूत्साईकोउ हैवन हॉटल तक मार्ग की मरम्मत और यातायात शुरू करने के साथ-साथ आपदा क्षेत्र के सभी राजमार्ग पर यातायात बहाल हो चुका है। दस हजार पर्यटकों को सुरक्षित स्थान पहुंचा गया है। इनमें से लगभग 9000 पर्यटक आपातकालीन बसों के जरिये सुरक्षित जगह स्थानांतरित किया गया है।

    चीनी भूकंप ब्यूरो के आपातकालीन मुख्यालय ने 10 अगस्त को 16 समूह भेजे, जो आपदा क्षेत्र में भूकंप की तीव्रता का मूल्यांकन और आपदा जांच करेंगे। विशेषज्ञों ने कहा कि प्रारंभिक निर्णय के अनुसार भूकंप केंद्र में भूकंप की प्रचंडता 8 डिग्री रही।

    संयुक्त राष्ट्र के महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने 9 अगस्त को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में कहा कि संयुक्त राष्ट्र ने चीन के सछ्वान और शिन्च्यांग में आये गंभीर भूकंप पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र चीन को सहायता देने के लिए तैयार है।

    (हैया)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040