रूस की राहत सामग्री 9 अगस्त को मध्य सीरिया के होम्स प्रांत के रास्टेन में पहुंच गई। रास्टेन को डी-एस्केलेशन जोन के रूप में निर्धारित होने के बाद यह रूस की पहली मानवीय राहत सामग्री है। उसी दिन सीरिया में स्थित रूस के संघर्ष समाधान और समन्वय केंद्र ने यह बात कही।
उसी दिन इस केंद्र ने बयान दिया कि रूस द्वारा उपलब्ध राहत सामग्री 9 अगस्त को डी-एस्केलेशन जोन के भीतर रास्टेन शहर में पहुंच गई। इन सामग्रियों में चीनी, आटा, अनाज और मांस शामिल हैं।
इस बयान के अनुसार उसी दिन उत्तरी होम्स के डी-एस्केलेशन जोन में डी-एस्केलेशन जोन संबंधी समझौता तोड़ने वाला व्यवहार बार-बार से हुआ। सामान्य केंद्र ने अपील कि कि डी-एस्केलेशन जोन में सभी सशस्त्र गुटों को संबंधित समझौतों का पालन करना और हामा व होम्स के बीच रणनीति मार्ग खोलना चाहिये। इस बयान के मुताबिक इन सशस्त्र गुटों ने रूस के बजाय किसी भी पक्षों से युद्ध विराम और राहत सामग्रियों का परिवहन करने पर वार्ता करने से इंकार किया।
रूसी रक्षा मंत्रालय ने 3 अगस्त को पुष्टि की कि रूस ने सीरियाई मध्यम विपक्षी बलों के बीच होम्स के डी-एस्केलेशन जोन के संचालन की आम सहमति की। उन्होंने फैसला किया कि स्थानीय समय के अनुसार 3 अगस्त को 12 बजे से सीरियाई सरकारी सेना और मध्यम विपक्षी बलों ने इस डी-एस्केलेशन जोन में व्यापक संघर्ष विराम शुरू किया।
होम्स का डी-एस्केलेशन जोन सीरिया में तीसरा डी-एस्केलेशन जोन बना। पहले दक्षिण सीरिया और दमिश्क के डी-एस्केलेशन जोनों को संचालन में लाया गया।
(हैया)