श्रीलंकाई राष्ट्रपति ने चीन की सहायता पर आभार व्यक्त किया
2017-08-10 15:44:54 cri
श्रीलंकाई राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने अपने देश के विकास में चीन द्वारा दिये गये मजबूत समर्थन के प्रति आभार व्यक्त किया ।
सिरिसेना ने 9 अगस्त को चीन और श्रीलंका के बीच राजनयिक संबंध की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि चीन हमेशा श्रीलंका के साथ खड़ा रहता है और लिट्टे को हराने में बड़ी सहायता की थी । हम कभी भी चीन के योगदान को नहीं भूलेंगे ।
सिरिसेना ने कहा कि हाल ही में श्रीलंका बंदरगाह प्राधिकारण और चीनी मर्चेंट्स पोर्ट होल्डिंस के बीच संपन्न हुई हम्बनटोटा बंदरगाह संधि श्रीलंका के लिए लाभदायक होगा ।
ध्यान रहे कि चीन श्रीलंका के सबसे बड़े विकास साझेदारों में से एक है । चीन ने श्रीलंका के ढांचागत संस्थापन ,पर्यटन ,शिक्षा और संस्कृति के विकास में करोडों ड़ॉलर की पूंजी लगायी है ।(वेइतुङ)