चीन के प्रथम क्वांटम विज्ञान प्रायोगिक उपग्रह"मोत्सी"ने अपना लक्ष्य साकार किया
2017-08-10 14:45:53 cri
चीनी विज्ञान अकादमी ने 10 अगस्त की सुबह यह ख़बर सार्वजनिक की कि चीन के प्रथम क्वांटम विज्ञान प्रायोगिक उपग्रह"मोत्सी"ने एक ही साल में अपना लक्ष्य साकार किया जो पुरानी योजना से एक साल पूर्व हो गया है ।
चीनी विज्ञान अकादमी के प्रमुख पाई छुन ली ने कहा कि क्वांटम उपग्रह "मोत्सी"की सफलता से क्वांटम संचार रिसर्च के क्षेत्र में चीन का उन्नत स्थान साबित हुआ है । पता चला है कि चीन के प्रथम क्वांटम विज्ञान प्रायोगिक उपग्रह"मोत्सी"ने अपने उड़ान में हपेइ प्रांत और तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में स्थित भू-स्टेशन के साथ "लाइट चैन" शामिल किया और क्वांटम संचार परीक्षा करने में सफलता हासिल की । क्वांटम प्रायोगिक उपग्रह की सफलता से भविष्य में अंतरिक्ष क्वांटम संचार नेटवर्क की स्थापना से नींव रखी गयी है ।
( हूमिन )