संयुक्त राष्ट्र संघ ने चीन में आए जबरदस्त भूकंप पर संवेदना प्रकट की
2017-08-10 14:41:47 cri
संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता स्टेफेन डुजार्रिक ने 9 अगस्त को चीन के सछ्वान प्रांत और सिंच्यांग प्रदेश में आए जबरदस्त भूकंप पर चीन के प्रति संवेदना प्रकट की और कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ सहायता देने को तैयार है ।
उन्होंने कहा कि चीन के सछ्वान प्रांत और सिंच्यांग स्वायत्त प्रदेश में जबरदस्त भूकंप आने से जान-माल को भारी नुकसान पहुंचा है । भूकंप में दर्जनों लोग मारे गये, इसके अलावा अन्य सैकड़ों लोग घायल हुए और हजारों मकान नष्ट हो गए । संयुक्त राष्ट्र संघ ने चीन की सरकार और जनता के प्रति संवेदना प्रकट की ।
8 अगस्त की रात और 9 अगस्त की सुबह को सछ्वान प्रांत और सिंच्यांग स्वायत्त प्रदेश में अलग-अलग तौर पर रिक्टर पैमाने पर 7.0 तीव्रता और 6.6 तीव्रता वाला भूकंप आया । राहत कार्य तीव्रता से चलाया जा रहा है ।
( हूमिन )