Web  hindi.cri.cn
    इस जुलाई में चीन की सीपीआई में 1.4 प्रतिशत की वृद्धि
    2017-08-09 17:25:25 cri

    चीनी राजकीय सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा 9 अगस्त को जारी आंकडों के अनुसार इस साल जुलाई में सीपीआई में 1.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई , जो पिछले महीने से 0.1 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। प्रोड्यूसर प्राइस इंडेक्स यानी पीपीआई गतवर्ष की समान अवधि से 5.5 प्रतिशत बढ़ी, जो लगातार तीन महीने तक बराबर रही ।

    विश्लेषकों के विचार में वर्तमान में सीपीआई स्थिर है और नीचे स्तर पर चलती है। इस साल के अंत तक सीपीआई 1.7 प्रतिशत तक बढ़ सकेगी । इस जुलाई में खाद्य पदार्थों के दामों में 1.1 प्रतिशत गिरावट आयी और गैर-खाद्य पदार्थों के दामों में 2 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई । पीपीआई एक अरसे तक ऊंचे स्तर पर बनी रहेगी ।(वेइतुङ)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040