सछ्वान प्रांत में 7.0 तीव्रता वाले भूकंप में 13 लोगों की मौत
2017-08-09 17:23:05 cri
8 अगस्त को चीन के सछ्वान प्रांत के आबा प्रिफेक्चर के च्यूत्साईगो काउंटी (26.3 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 91.7 डिग्री पूर्वी देशांतर पर) में रिक्टर पैमाने पर 7.0 तीव्रता वाला भूकंप आया और भूकंप का केंद्र 20 किलोमीटर गहरा रहा। 9 तारीख की सुबह तक प्राप्त आंकड़े बताते हैं कि भूकंप में 13 लोगों की मौत हो गई और अन्य 175 लोग घायल हुए ।
भूकंप के बाद चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने जल्द ही हर विभागों को महत्वपूर्ण अनुदेश जारी किया, जिसमें घायल लोगों का बचाव करने, प्रभावित पर्यटकों और नागरिकों का सही बंदोबस्त करने, हताहतों की संख्या को बढ़ने से रोकने और आपदा राहत पर जोर दिया गया।
बता दें कि मौजूदा समय में भूकंप राहत कार्य जोरो पर हैं।
(हैया)