Web  hindi.cri.cn
    इराकी सैनिकों के नरसंहार में लिप्त 27 अपराधियों को मौत की सज़ा
    2017-08-09 15:54:21 cri
    इराक के केंद्रीय अपराध न्यायालय ने 8 अगस्त को 27 अपराधियों को मौत की सज़ा सुनायी, जिन पर 1700 इराकी सरकारी सैनिकों को मार डालने का आरोप है।

    उसी दिन इराक की उच्चतम न्यायिक परिषद ने बयान दिया कि आतंकवाद-रोधी अधिनियम के अनुसार इराक के केंद्रीय अपराध न्यायालय ने स्पेसिक कैंप नरसंहार में लिप्त 27 अपराधियों को मौत की सज़ा सुनायी, जबकि सबूत की कमी के कारण 25 संदिग्धों को रिहा कर दिया गया। यह पहली सुनवाई है।

    वर्ष 2014 जून में उग्रवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने सलाहुद्दीन प्रांत की राजधानी टिकरित शहर पर कब्जा किया, जहां उन्होंने 1700 इराकी सरकारी सैनिकों को बंदी बनाया। बाद में आईएस ने इन सैनिकों को मारने का वीडियो जारी कीनया। वर्ष 2015 इराकी सरकारी सेना ने टिकरित शहर पर फिर से अपने कब्जे में ले लिया और सैकड़ों सरकारी सैनिकों के शव बरामद किये।

    (हैया)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040