फिलिस्तीन फिर संयुक्त राष्ट्र की औपचारिक सदस्यता की गुजारिश करेगा
2017-08-09 15:51:22 cri
फिलिस्तीनी विदेश मंत्री रियाद माल्की ने 8 अगस्त को घोषणा की कि फिलिस्तीन फिर एक बार संयुक्त राष्ट्र की औपरचारिक सदस्यता पाने की गुजारिश करेगा ।
माल्की ने उस दिन रामाल्लाह शहर में स्वीडन के शांति दूत पर ओरनेस से भेंट करने के बाद कहा कि संयुक्त राष्ट्र की औपचारिक सदस्यता पाना हमारा अडिग संकल्प है।
सितंबर 2011 में फिलिस्तीनी नेता महमूद अब्बास ने तत्कालीन संयुक्त राष्ट्र महासचिव से संयुक्त राष्ट्र में शामिल होने की गुजारिश की, लेकिन सुरक्षा परिषद में यह प्रस्ताव पारित नहीं हो सका । नवंबर 2012 में 67वीं यूएन महासभा ने प्रस्ताव पारित कर फिलिस्तीन को पर्यवेक्षक देश का दर्जा दिया। (वेइतुङ)