चीन के तूंग लांग क्षेत्र में भारतीय सेना का अवैध रूप से सीमा पार करने की घटना को लगभग दो महीने हो गये हैं । वाशिंटन स्थित चीन अमेरिका अनुसंधान केंद्र के वरिष्ठ अध्ययनकर्ता सौरभ गुप्ता ने सीआरआई को दिये एक इंटरव्यू में कहा कि अवैध रूप से सीमा पार करने वाली भारतीय सेना को बिना शर्त के एक तरफा तौर पर तूंगलांग क्षेत्र से हट जाना चाहिए ।
गुप्ता ने बताया कि हाल ही में चीन सरकार ने दस्तावेज जारी कर भारत को साफ-साफ बताया है कि इस बार दोनों सेनाओं का सामना आमना निर्धारित सीमांत क्षेत्र में है, जो पहले अनिश्चित क्षेत्र में हुई घटनाओं से बिल्कुल अलग है। दूसरा, उस क्षेत्र में भारत का प्रवेश अवैध है। चीन और भूटान के बीच शायद सीमा सवाल मौजूद है, लेकिन वह चीन और भारत के बीच वाद-विवाद नहीं है। इसलिए तनाव कम करने का तरीका भारत को पहले सेना हटा लेनी चाहिए ।
गुप्ता ने कहा कि द्विपक्षीय संबंधों को तनावपूर्ण बनाने की अधिक जिम्मेदारी भारत की है, इसलिए चीन ने अधिक सख्त रूख अपनाया ताकि भारत एक तरफा तौर पर सेना हटा लें। (वेइतुङ)
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|