चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन के अध्यक्ष यू जंग शेंग ने 8 अगस्त को भीतरी मंगोलिया की राजधानी हू-ह-हो-थ में स्थानीय सरकार के अफसरों से बातचीत के दौरान कहा कि भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश में पार्टी के 18वें पूर्णांधिवेशन में पारित सिद्धांतों का अच्छी तरह कार्यांवयन किया जाएगा। ताकि सुन्दर भीतरी मंगोलिया का निर्माण करने में अधिक योगदान पेश कर सकें ।
यू जंग शेंग ने पार्टी की केंद्रीय कमेटी और राज्य परिषद की ओर से भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश के सभी लोगों को स्नेहतापूर्ण अभिवादन प्रकट किया । उन्होंने कहा कि स्वायत्त प्रदेश की स्थापना से अब तक के 70 सालों में विभिन्न कार्यों में उल्लेखनीय प्रगतियां हासिल की गयी हैं और देश में जातीय एकता को बढ़ाने की भावना भी दर्शायी गयी है ।
यू जंग शेंग ने कहा कि पार्टी की केंद्रीय कमेटी भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश के कार्यों को महत्व देती है । केंद्र सरकार ने एक पट्टी एक मार्ग के निर्माण, पश्चिमी भाग के विकास, पुराने औद्योगिक अड्डों के पुनरोद्धार और पूर्वी व पश्चिमी क्षेत्रों के बीच गरीबी उन्मूलन सहयोग आदि की महा परियोजनाओं में भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश को महत्वपूर्ण स्थान पर रखा गया है ।
यू जंग शेंग ने यह आशा जतायी है कि स्वायत्त प्रदेश के सभी कर्मचारी पार्टी के नेतृत्व में महान संघर्ष व कार्य चलाने के दौरान महान सपने को साकार करेंगे ताकि पार्टी के 19वें पूर्णांधिवेशन के उत्घाटन का स्वागत करे ।
( हूमिन )