चीनी सेना ने भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में हेलीकाप्टर भेजे
2017-08-09 11:22:22 cri
दक्षिण पश्चिमी चीन के सछ्वान प्रांत में भीषण भूकंप आने के बाद चीनी सेना ने सैकड़ों सैनिक, दर्जनों मशीन व गाड़ी और 8 हेलीकाप्टर आपदाग्रस्त क्षेत्र भेजे हैं । इस के अलावा राहत कार्य दल के दूसरे चरण यानी 1500 सैनिक भी जरूरी उपकरणों के साथ तैयार हो चुके हैं । राहत दलों की एडवांस टीम के अनुसार भूकंप क्षेत्र तक जाने वाले रास्ते पर जाम मिला और बाधा को हटाने की कोशिश की जा रही है ।
( हूमिन )