8 अगस्त को चीन के सछ्वान प्रांत के आबा प्रिफेक्चर के च्यूत्साईगो काउंटी में रिक्टर पैमाने पर 7.0 तीव्रता वाला भूकंप आया और भूकंप का स्रोत 20 किलोमीटर गहरा था । 9 तारीख की सुबह तक प्राप्त आंकड़े बताते हैं कि भूकंप से 9 लोगों की मौत हो चुकी है और 164 लोग घायल हुए ।
वर्तमान में च्यूत्साईगो काउंटी सरकार ने दर्जनों गाड़ियां और सैकड़ों कर्मचारी भूकंप क्षेत्र भेजे हैं । सिविल मामला, सार्वजनिक सुरक्षा, अग्निशमन, संचार और बिजली आदि विभागों ने भी आपदाग्रस्त क्षेत्र में राहत कार्य शुरू किया है ।
राहत दलों ने कुल 31500 पर्यटकों को सुरक्षित क्षेत्रों में स्थानांतरित किया और पर्यटन विभागों ने भी पर्यटकों को च्यूत्साईगो से हटाने का काम शुरू किया है । विभिन्न पर्यटन स्थलों में भी आपात आश्रय रखा गया है जहां पर्यटकों को सेवा प्रदान की जा रही है ।
( हूमिन )