8 अगस्त को चीन के स्छ्वान प्रांत के आबा प्रिफेक्चर में रिक्टर पैमाने पर 7.0 तीव्रता वाला भूकंप आया और भूकंप का स्रोत 20 किलोमीटर गहरा बताया जाता है । 8 अगस्त की रात तक प्राप्त आंकड़े बताते हैं कि भूकंप में पांच लोगों की मौत हो चुकी है और 70 से अधिक लोग घायल हुए ।
भूकंप आने के बाद चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव और प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने तुरंत ही राहत कार्य चलाने की मांग की । मानसून और पर्यटन का मौसम होने के कारण राहत कार्य करने में अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा । राजनेता ने स्थानीय सरकार से भूकंप की स्थितियों की साफ जानकारियां ग्रहति करने और माध्यमिक आपदाओं की रोकथाम करने की मांग की ।
केंद्र के आदेश के मुताबिक राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण समिति और राज्य परिषद भूकंप राहत मुख्यालय ने अपने राहत कार्य दल भूकंप ग्रस्त क्षेत्र भेजे । स्थानीय सरकारों ने भी आपात परियोजना शुरू की हैं।
( हूमिन )