ईरान का मिसाइल कार्यक्रम संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव का उल्लंघन नहीं – ईरानी विदेश मंत्रालय
2017-08-08 14:44:44 cri
ईरान के विदेश मंत्रालय ने 7 अगस्त को कहा कि ईरान का मिसाइल कार्यक्रम सिर्फ़ अपनी रक्षा क्षमता व डिटरेन्स बल को बढ़ावा देने के लिए है, जो संयुक्त राष्ट्र के नं.2231 प्रस्ताव का उल्लंघन नहीं है।
गौरतलब है कि 27 जुलाई को ईरान ने अपना एक रॉकेट लॉन्च किया। इसके बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद स्थित अमेरिका के प्रतिनिधि ने कहा कि ईरान और अमेरिका के बीच मौजूदा समस्याओं की वजह आपसी अविश्वास है। इस पर ईरान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका की हालिया कार्रवाइयों से यह अविश्वास और बढ़ा है। ईरान का मिसाइल कार्यक्रम सिर्फ डिटरेन्स बल को बढ़ावा देने के लिए है, जो नं.2231 प्रस्ताव का उल्लंघन नहीं है। अमेरिका का इस मिसाइल कार्यक्रम संबंधी बयान बिलकुल गलत है और निराधार है।
(नीलम)