Web  hindi.cri.cn
    कोरिया मुद्दे पर ताज़ा समझौता सुरक्षा परिषद के सदस्यों के आम रुख को प्रतिबिंबित करता है :चीन
    2017-08-07 18:22:50 cri

    हाल ही में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की नंबर 2371 समझौते की सहमति सुरक्षा परिषद के सदस्यों के आम रुख को प्रतिबिंबित करता है। चीन बातचीत के जरिये कोरिया प्रायद्वीप मुद्दे को हल करने का पक्षधर है। चीन ने अतंर्राष्ट्रीय समुदाय को "दो ठहराव" पहल और "दो ट्रैक" तंत्र के समर्थन की अपील की। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता कंग शुआंग ने 7 अगस्त को यह बात कही।

    संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने 6 अगस्त को उत्तर कोरिया में मिसाइल परीक्षण करने पर नंबर 2371 समझौते की आम सहमति व्यक्ति की। इस पर कंग शुआंग ने कहा कि यह समझौता कोरिया प्रायद्वीप की शांति व स्थिरता की रक्षा करने, कोरिया प्रायद्वीप में परमाणु मुक्त बनने को बढ़ाने और अंतर्राष्ट्रीय परमाणु अप्रसार व्यवस्था की रक्षा करने के अनुकूल है। इसलिये कोरिया प्रायद्वीप मुद्दे पर इस नवीनतम समझौता सुरक्षा परिषद के सदस्यों के आम रुख को प्रतिबिंबित करता है।

    कंग शुआंग ने कहा कि वर्तान में कोरिया प्रायद्वीप की स्थिति अस्थिर और संवेदनशील है। चीन ने संबंधित पक्षों को संयम को बनाए रखते हुए कोरिया प्रायद्वीप के तनाव को कम करने और मुद्दे को हल करने के लिये सक्रिय प्रयास करने की अपील की है। चीन बातचीत के जरिये कोरिया प्रायद्वीप मुद्दे को हल करने का पक्षधर है।

    उन्होंने आगे कहा कि कोरिया प्रायद्वीप मुद्दे पर चीन ने "दो ठहराव" तंत्र का प्रस्ताव किया। इसके अनुसार उत्तर कोरिया को परमाणु मिसाइल परीक्षण स्थगित करना चाहिये, जबकि अमेरिका और दक्षिण कोरिया को बड़े पैमाने पर संयुक्त सैन्य अभ्यास को स्थगित करने की जरूरत है। साथ ही चीन ने कोरिया प्रायद्वीप में परमाणु मुक्त होने और शांति तंत्र बनने के बारे "दो ट्रैक" तंत्र का प्रस्ताव पेश किया। चीन ने अपील की कि अंतरर्राष्ट्रीय समुदाय को इन दोनों पहलों का समर्थन करना और कोरिया प्रायद्वीप मुद्दे का समाधान करने के लिये व्यवहारिक तरीका खोज़ा जा सके।(हैया)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040