7 अगस्त को चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने फिलिपींस की राजधानी मनीला में आयोजित आसियान और चीन ,जापान ,दक्षिण कोरिया (10 प्लस 3)विदेश मंत्री बैठक में भाग लिया ।
वांग यी ने इस में भाषण देते हुए कहा कि वर्तमान व्यापार संरक्षणवाद की विचारधारा उठने की पृष्ठभूमि में दस प्लस तीन को पूर्वी एशिया सहयोग के मुख्य माध्यम की जिम्मेदारी उठानी चाहिए ।वांग यी ने कहा कि दस पल्स तीन को डिजान के मार्गदर्शन को मजबूत बनाने ,खाद्य सुरक्षा बढाने ,निरंतर विकास पर सहयोग बढाने ,वित्तीय सहयोग बढाने ,अंतरराष्ट्रीय उत्पादन सहयोग चलाने और सांस्कृतिक आदान प्रदान बढाने जैसे 6 क्षेत्रों में व्यावहारिक सहयोग गहराना चाहिए ।
आसियान के विभिन्न देशें के विदेश मंत्रियों ने क्षेत्रीय सहयोग के मुख्य माध्यम के नाते दस प्लस तीन की भूमिका का उच्च मूल्यांकन किया और आशा व्यक्त की कि चीन ,जापान और दक्षिण कोरिया आसियान के समान विकास और समृद्धि के लिए अधिक पूंजी निवेश करेंगे ।चीन ,जापान और दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रियों ने आसियान की एकता निर्माण का समर्थन व्यक्त किया और आशा जतायी कि यथाशीघ्र ही RCEP संपन्न की जाएगी और मुक्त व्यापार व्यवस्था की सुरक्षा की जाएगी ।(वेइतुङ)