Web  hindi.cri.cn
    चीनी नौसेना की अस्पताल जहाज ने पहली बार श्रीलंका के बंदरगाह पर डॉक किया
    2017-08-07 11:05:42 cri

    चीनी नौसेना की अस्पताल जहाज "शांति आर्क" ने 6 अगस्त को पहली बार श्रीलंका के कोलंबो बंदरगाह में डॉक किया ।

    6 जुलाई को सुबह दस बजे चीनी नौसेना की अस्पताल जहाज "शांति आर्क", जो सामंजस्य मिशन – 2017 चला रही थी, ने कोलंबो बंदरगाह में डॉक किया । श्रीलंका स्थित चीनी राजदूत समेत चीनी राजनयिक, श्रीलंका के नौसेना अफसर और वहां कार्यरत चीनी कर्मचारी आदि 300 व्यक्तियों ने स्वागत समारोह में भाग लिया । अस्पताल जहाज "शांति आर्क" कोलंबो में ठहरते समय स्थानीय लोगों के लिए चिकित्सा सेवाओं का प्रावधान करेगी ।

    चीनी राजदूत ने कहा कि चीनी सेना क्षेत्रीय स्थिरता और विश्व शांति की रक्षा करने की एक महत्वपूर्ण शक्ति है और आशा है कि चीन व श्रीलंका के बीच सैनिक सहयोग को आगे बढ़ावा दिया जाएगा ।

    ( हूमिन )

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040