अमेरिका स्थित रूसी राजदूत के पद से हाल में सेवानिवृत्त हुए सर्गेई किस्लयाक ने 5 अगस्त को कहा कि अमेरिका रूस का महत्वपूर्ण आर्थिक साझेदार नहीं है, इससे रूस के आर्थिक विकास पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा।
सर्गेई किस्लयाक ने रूस 24 न्यूज चैनल के साथ हुई बातचीत में कहा कि वर्तमान में रूस और अमेरिका संबंधों का पर्याप्त विकास नहीं हुआ है ।वर्ष 2011 में द्विपक्षीय व्यापार 40 अरब अमेरिकी डालर था ,जो इधर के कुछ सालों में सर्वाधिक है ।लेकिन यह सिर्फ अमेरिकी वैदेशिक व्यापार का 1 प्रतिशत है ।तेल के दाम गिरने से अमेरिका अब रूस का छठा सब से बड़ा व्यापार साझेदार है ।लेकिन अमेरिका रूस का महत्वपूर्ण आर्थिक साझेदार नहीं है ।
फिलहाल अमेरिका रूस संबंध खराब हो रहे हैं। 2 अगस्त को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस पर प्रतिबंध लगाने के प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किये ।(वेइतुङ)