Web  hindi.cri.cn
    ईरान के नए राष्ट्रपति हसन रोहानी ने शपथ ली
    2017-08-06 15:16:20 cri

    ईरान के नए राष्ट्रपति हसन रोहानी ने स्थानीय समय के मुताबिक 5 अगस्त को ईरानी संसद में औपचारिक शपथ लेकर राष्ट्रपति का दूसरा कार्यकाल शुरू किया।

    हसन रोहानी ने संसद के सभी सदस्यों और संवैधानिक संरक्षण परिषद के सदस्यों के सामने शपथ लेकर इस्लामी राज्य धर्म, इस्लामी गणराज्य प्रणाली और राष्ट्रीय संविधान की रक्षा करने का वादा किया। रोहानी ने अपने भाषण में कहा कि ईरान ने कानून व स्वतंत्रता की रक्षा के लिए महान बलिदान किया है। ईरानी लोगों को इस्लामी गणराज्य की प्रणाली में बड़ा विश्वास है। नई सरकार देश के विकास पर ध्यान देकर देश के हितों की रक्षा के लिए तैयार रहेगी।

    (नीलम)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040