चीनी राष्ट्रीय खेलों की मशाल प्रज्जवलित
2017-08-06 15:14:17 cri
13वें राष्ट्रीय चीनी खेलों की मशाल रविवार को थ्येनचिन में 2012 लंदन ओलंपिक के भारोत्तोलन स्वर्ण पदक विजेता ल्यू श्यावच्युन ने प्रज्जवलित की।
नीले आसमान के नीचे ल्यू ने थ्येनचिन में हाईख नदी के किनारे मशाल जलायी। इसके बाद मशाल विशेष लैंप में रखी गयी, जिसे मंगलवार को होने वाली मशाल रिले से पहले तक लैंप में रखा जाएगा।
गौरतलब है कि चीन ने 1979 में चौथे राष्ट्रीय खेलों के दौरान टॉर्च सैरेमनी की शुरुआत की थी। तभी से यह खेलों का प्रमुख हिस्सा बन चुकी है।
यहां बता दें कि 13वें राष्ट्रीय खेल थ्येनचिन में 27 अगस्त से 8 सितंबर तक चलेंगे। इस दौरान लगभग 10 हज़ार खिलाड़ी विभिन्न इवेंट्स में भाग लेंगे।
अनिल पांडेय