भारतीय सेना को चीनी भूमि में प्रवेश नहीं करना चाहिए था :थाई विशेषज्ञ
2017-08-06 15:06:22 cri
थाईलैंड के चुलालोंगकोर्न विश्वविद्यालय के एशिया अनुसंधान केंद्र के प्रोफेसर नुओलनोइ ट्रीराट ने हाल ही में सीआरआई को दिये एक इंटरव्यू में बताया कि भारतीय सेना को चीनी भूमि में प्रवेश नहीं करना चाहिए था ।
उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कानून के बुनियादी मापदंड के अनुसार भारतीय सेना को चीनी भूमि में प्रवेश कर नहीं रुकना चाहिए था ।भारत चीनी भूमि पर किसी भी सशस्त्र बल को भी तैनात नहीं कर सकता ।
उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने जहां प्रवेश किया है ,अंतरराष्ट्रीय कानून के मुताबिक वहीं चीनी भूमि है ।यह निसंदेह है ।भारत की वर्तमान कारर्वाई जायज नहीं है। भारतीय सेना जहां चीनी भूमि में घुस गयी है ,वहृ भूटान से काफी करीब है और भूटान एक छोटा देश है ।मुझे लगता है कि भारत इस कारर्वाई से चीन को कुछ संकेत देना चाहता है ।(वेइतुङ)