औपचारिक रूप से आसियान विदेश मंत्रियों की 50वीं बैठक उद्घाटित
2017-08-05 18:30:07 cri
आसियान विदेश मंत्रियों का 50वां सम्मेलन 5 अगस्त की सुबह फिलिपिंस की राजधानी मनिला में औपचारिक रूप से उद्घाटित हुआ। आसियान दस देशों के विदेश मंत्रियों ने उद्घाटन समारोह में भाग लिया। वर्तमान सम्मेलन की थीम है सुधार को गले लगाएं और विश्व में शामिल हों। सम्मेलन में उपस्थित विभिन्न देशों के विदेश मंत्री आसियान समुदाय के निर्माण की प्रक्रिया और भविष्य की विकास दिशा का सिंहावलोकन करेंगे और समान हित वाले क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय सवालों पर विचारों का आदान प्रदान करेंगे।
5 अगस्त के सम्मेलन के बाद 6 अगस्त से चीन-आसियान विदेश मंत्रियों का सम्मेलन, आसियान और चीन-जापान-दक्षिण कोरिया विदेश मंत्रियों का सम्मेलन, पूर्वी एशियाई शिखर सम्मेलन के विदेश मंत्रियों की बैठक और आसियान मंच के विदेश मंत्रियों की बैठक आदि अहम क्षेत्रीय सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा। चीनी विदेश मंत्री वांग यी इन गतिविधियों में भाग लेंगे।
(श्याओयांग)