पाक के नए कैबिनेट ने आधिकारिक तौर पर शपथ ली
2017-08-05 15:42:18 cri
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, पाक के नए कैबिनेट सदस्यों ने 4 अगस्त को देश के राष्ट्रपति भवन में आधिकारिक तौर पर शपथ ली। इस शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममुन हुसैन, नए प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी, विभिन्न पार्टी और सैन्य नेता उपस्थित हुए।
पाकिस्तान के राष्ट्रीय टीवी स्टेशन के मुताबिक, पाक के नए कैबिनेट में कुल 46 सदस्य हैं, जिनमें 43 सदस्य उसी दिन शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। पूर्व रक्षा मंत्री नये विदेशमंत्री बन गये, पूर्व वाणिज्य मंत्री नये रक्षा मंत्री बन गये, जबकि पूर्व योजना-विकास मंत्री नए गृह मंत्री बन गये।
रिपोर्ट के अनुसार, नए कैबिनेट में ज्यादातर सदस्य पूर्व प्रधानमंत्री के कैबिनेट में थे। दक्षिण पंजाब से आए कैबिनेट सदस्यों की संख्या बढ़ाई गई है। विश्लेषण के मुताबिक यह सत्तारूढ़ दल मुस्लिम लीग स्थानीय प्रभाव बढ़ाने के लिए लाभदायक है, ताकि अगले साल नेशनल असेंबली के चुनाव की तैयारी की जा सकेगी।
(मीरा)