श्रीलंका के संसद के अध्यक्ष कारु जयसूर्या ने शुक्रवार को श्रीलंका स्थित चीनी राजदूत यी शियानल्यांग से दान स्वीकार व सराहना करते हुए कहा कि आज तक 100 से अधिक सांसदों ने चीन के समर्थन से कई कार्यक्रमों पर चीन का दौरा किया था।
जयसूर्या ने कहा कि आपदा प्रबंधन पर एक कार्यक्रम के लिए 15 संसदीय सदस्य अगले सप्ताह चीन की यात्रा करेंगे। जयसूर्या ने कहा, "हम इस संबंध को और मजबूत करने की उम्मीद करते हैं।"
राजदूत यी ने कहा कि चीन ने चीन की यात्रा करने के लिए स्थानीय सांसदों का स्वागत किया और श्रीलंका के साथ संबंधों को और बढ़ाने के लिए तत्पर होगा।
यी ने कहा कि वे श्रीलंका में निवेश करने के लिए अधिक चीनी कंपनियों और निवेशकों को भी प्रोत्साहित करेंगे।
सरकारी स्वामित्व वाले चाइना नेशनल कॉरपोरेशन फॉर ओवरसीज इकोनॉमिक कोऑपरेशन द्वारा दान दान में दिए गये उपकरणों में ऑफिस समाग्री और लैपटॉप शामिल हैं।
(अखिल पाराशर)