तिब्बत में कृषि आधारित मनोरंजन के विकास से आमदनी में वृद्धि
2017-08-05 14:50:28 cri
चीन के तिब्बत स्वायत प्रदेश का न्यिंग-ची क्षेत्र एक बहुत सुन्दर स्थल है, जहां हरे-भरे पहाड़ और स्वच्छ जल उपल्बध हैं। इसने अनेक पर्यटकों को आकर्षित किया है। न्यिंग-ची क्षेत्र की चांग बा गांव में 2010 से कृषि आधारित मनोरंजन के लिए खास संगठन की स्थापना की गयी। अब इस गांव में पर्यटक तिब्बती शैली के व्यंजन, नृत्य-गान, रीति-रिवाज आदि का आनंद उठा सकते हैं। गांव के किसानों को भी यथार्थ लाभांश मिला है। गांव में 9 गरीब परिवारों को भी गत वर्ष में गरीबी से छुटकारा मिला और नये मकानों में स्थानांतरित हुए।
(श्याओयांग)