चीन-कनाडा विदेश मंत्रियों की भेंटवार्ता में भाग लेंगे कनाडा के विदेश मंत्री
2017-08-04 17:51:46 cri
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गंग श्वांग ने घोषणा की कि चीनी विदेश मंत्री वांग यी के निमंत्रण पर कनाडा के विदेश मंत्री क्रिस्टिआ फ्रीलेंड 9 अगस्त को चीन आकर दूसरी चीन-कनाडा विदेश मंत्रियों की वार्षिक भेंटवार्ता में भाग लेंगे।
(श्याओयांग)