12वें ईरानी राष्ट्रपति पद का नियुक्ति समारोह 3 अगस्त को ईरान की राजधानी तेहरान में आयोजित हुआ। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनी ने हसन रोहानी को 12वें ईरानी राष्ट्रपति के पद पर नियुक्त किया, जिन्हें मई में आयोजित आम चुनाव में जीत हासिल हुई थी। ईरानी संविधान के अनुसार आम चुनाव में विजेता ईरान के सर्वोच्च नेता द्वारा नियुक्ति पत्र मिलने की जरूरत होती है। इसके बाद पद ग्रहण कर सकते हैं।
नियुक्ति समारोह में पुनर्निर्वाचित होने वाले ईरानी राष्ट्रपति हसन रोहानी ने कहा कि अगले 4 वर्षों में आर्थिक विकास, गरीबी उन्मूलन और रोजगार वृद्धि आदि पर सरकार प्रमुख तौर पर ज़ोर देगी।
उन्होंने आगे कहा कि ईरान सबसे गंभीर प्रतिबंध से बाहर आ चुका है। ईरान परमाणु मुद्दे पर व्यापक समझौता ईरान और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के बीच सक्रिय और रचनात्मक तत्काल आदान-प्रदान करने का प्रतीक है। अपनी जनता के समर्थन पर ईरान संविधान के ढांचे के भीतर दुनिया के साथ और रचनात्मक संपर्क करेगा।
साथ ही ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनी ने कहा कि आजीविका, अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के बीच व्यापक संपर्क और आधिपत्यवाद का विरोध नयी सरकार के मुख्य काम होंगे। उन्हें उम्मीद है कि राष्ट्रपति और अधिकारी पहले से और बडी पेशकदमी और क्षमता के साथ ईरानी जनता की जरूरतों को पूरा कर सकेंगे।
बताया जाता है कि राष्ट्रपति हसन रोहानी 5 अगस्त को ईरान की संसद में उद्घाटन समारोह का आयोजन करेंगे। इसके बाद वे नये मंत्रिमंडल का गठन करेंगे।
(हैया)
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|