चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 3 अगस्त को पेइचिंग में तुर्की के विदेश मंत्री मेवलट प्रेस्गोल्लू के साथ चीन-तुर्की के विदेश मंत्रियों की बैठक की। इसके बाद दोनों मंत्रियों ने संवाददाता सम्मेलन में भाग लिया।
कोरिया प्रायद्वीप परमाणु मुद्दे पर अमेरिकी विदश मंत्री रेक्स टिलर्सन की घोषणा के बारे वांग यी ने कहा कि कोरिया प्रायद्वीप परमाणु मुद्दे पर चीन का दृष्टिकोण निरंतर और स्थिर है। चीन "तीनों पालन" सिद्धांत का पीछा करता है कि पहला, संबंधित पक्षों को कोरिया प्रायद्वीप में परमाणु मुक्त होने का पालन करना चाहिये। दूसरा, संबंधित पक्षों को कोरिया प्रायद्वीप की सुरक्षा और स्थिरता की रक्षा का पालन करना चाहिये। तीसरा, संबंधित पक्षों को बातचीत के जरिये कोरिया प्रायद्वीप परमाणु मुद्दे को हल करने का पालन करना चाहिये। हाल ही में उत्तर कोरिया ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की समझौतों का उल्लंघन करते हुए मिसाइल का परिक्षण किया। चीन ने इस बात का स्पष्ट विरोध दिया। साथ ही चीन ने अपील की कि संबंधित पक्षों को तनाव को बढाने वाले व्यवहार नहीं करना चाहिये।
वांग यी ने कहा कि चीन की राय में सुरक्षा कोरिया प्रायद्वीप मुद्दे का मुख्य भाग है। चीन को आशा है कि संबंधित पक्षों को शांति वार्ता से समुचित सुरक्षा चिंताओं और परमाणु मुद्दे के समाधान की मौलिक योजना मिल सकेगी। यह कोरिया प्रायद्वीप को परमाणु मुक्त पूरा करने की कुंजी है।
उन्होंने आगे कहा कि चीन सुरक्षा परिषद के कोरिया संबंधी समझौतों का पालन जारी रखता है। कोरिया प्रायद्वीप की नवीनतम स्थिति पर सुरक्षा परिषद मरामर्श कर रहा है। चीन वस्तुगत और निष्पक्ष दृष्टिबिन्द पर आपसी सम्मान के आधार पर इस परामर्श में भाग लेगा।
(हैया)