चीनी दूतावास ने सीमा मुद्दे पर भारतीय मीडिया के समक्ष रखा चीन का रुख
2017-08-04 14:34:09 cri
भारत स्थित चीनी दूतावास के मिनिस्टर काउंसलर ल्यू चिनसोंग ने 3 अगस्त को द हिंदू ,नवभारत टाइम्स ,एशियन एज समेत भातीय मीडिया को भारतीय सेना की चीनी भूमि में घुसने के बारे में चीनी विदेश मंत्रालय द्वारा 2 अगस्त को जारी दस्तावेज के बारे में बताया और संबंधित सवालों के जवाब दिये ।
ल्यू चिनसोंग ने कहा कि भारत ने गलती सुधारने के लिए कदम नहीं उठाया है। चीन एक बार फिर भारत से बिना शर्त के सीमा बल हटाने का अनुरोध करता है ।भारत चीन सरकार और चीनी जनता के प्रादेशिक भूमि की रक्षा करने के संकल्प को कम करके न आंके।
(वेइतुङ)
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|