रूस के सबसे बड़े प्राकृतिक गैस प्रोसेसिंग कारखाना अमूर गैस प्रोसेसिंग प्लांट का निर्माण 3 अगस्त को शुरू हुआ ।इस मौके पर आयोजित रस्म में रूसी राष्ट्रपति व्लाटिमिर पुतिन उपस्थित हुए ।चीनी कंपनी गचोपा ग्रुप इस प्लांट के निर्माण में भाग लेगा ।
पुतिन ने इस मौके पर कहा कि अमूर गैस प्रोसेसिंग प्लांट इधर 50 साल में रूस में इस तरह की सबसे बड़ी परियोजना है और इस प्लांट की सालाना प्रोसेसिंग क्षमता 42 अरब क्यूबिक मीटर होगी ,जो रूस के ऊर्जा उद्योग और सुदूर पूर्व क्षेत्र के विकास को बड़ा बढ़ावा देगा ।
अमूर गैस प्रोसेसिंग प्लांट रूस के अमूर राज्य के स्वोबोदनी कस्बे में स्थित है ,जो चीन से सिर्फ 200 किलोमीटर दूर है ।यह परियोजना चीन और रूस के बीच गैस पाइप लाइन के पूर्वी सेक्टर का स्रोत है ।उस का निर्माण चीन की ऊर्जा सुरक्षा और दो देशों की स्थिर आर्थिक वृद्धि के लिए बड़ा महत्व रखता है ।(वेइतुङ)