चीनी विदेश मंत्री वांग ई पूर्वी एशिया सहयोग के सिलसिलेवार विदेश मंत्री सम्मेलन में भाग लेंगे। साथ ही आसियान की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ के मौके पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता कंग श्वांग ने 3 अगस्त को कहा कि चीन आसियान के साथ मैत्रीपूर्ण सहयोग पर बड़ा ध्यान देता है, और आसियान को एक पट्टी एक मार्ग सहयोग का महत्वपूर्ण क्षेत्र मानता है।
कंग श्वांग ने कहा कि वर्ष 1991 से चीन व आसियान के बीच वार्ता संबंधों की स्थापना के बाद दोनों पक्षों की समान कोशिश के तले आपसी राजनीतिक विश्वास लगातार मजबूत हो रहा है। व्यवहारिक सहयोग की उपल्बधियां समृद्ध हैं। दोनों पक्षों के संबंध आसियान व वार्ता साझेदार के संबंधों में सब से जोशपूर्ण व समृद्ध संबंध बन गये। चीन व आसियान देशों ने दक्षिण चीन सागर के विभिन्न पक्षों की कार्रवाई घोषणा पत्र के ढांचे में समुद्रीय सहयोग में लगातार नयी प्रगति हासिल की हैं। कुछ समय से पहले विभिन्न पक्षों ने दक्षिण चीन सागर की कार्रवाई मापदंड भी प्राप्त की है। यह जाहिर हुआ है कि दक्षिण चीन सागर की शांति व स्थिरता की रक्षा में हमारी समान इच्छा होती है। जिसने चीन-आसियान सहयोग के लिये अच्छा महौल तैयार किया है।
चंद्रिमा