Web  hindi.cri.cn
    चीनः सुरक्षा मुद्दा कोरिया प्रायद्वीप समस्या का केंद्र
    2017-08-03 18:18:28 cri

    कोरिया प्रायद्वीप की स्थिति के नये विकास के मद्देनजर चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 3 अगस्त को पेइचिंग में कहा कि सुरक्षा सवाल कोरिया प्रायद्वीप समस्या का केंद्र है। आशा है कि विभिन्न पक्षों को समान वार्ता के जरिए यथाशीघ्र ही एक दूसरे के ध्यान में उचित प्रस्ताव की खोज कर सकेंगे और अंततः कोरिया प्रायद्वीप को नाभिकीय हथियारों से मुक्त क्षेत्र बना सकेंगे।

    हाल में कोरिया प्रायद्वीप की स्थिति उत्तर कोरिया द्वारा फिर एक बार बेलास्टिक मिसाइल के छोड़ने से और तनावपूर्ण बन गयी है। 3 अगस्त को तुर्की के विदेश मंत्री के साथ वार्ता के बाद आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में वांग यी ने कहा कि कोरिया प्रायद्वीप के मसले पर चीन का रुख स्थिर है। चीन उत्तर कोरिया द्वारा फिर एक बार सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव का उल्लंघन कर बेलास्टिक मिसाइल के प्रक्षेपण का विरोध करता है। चीन विभिन्न पक्षों से परिस्थिति को तनावपूर्ण बनाने की कार्यवाई न करने की अपील भी करता है। चीन हमेशा यह मानता है कि सुरक्षा मुद्दा कोरिया प्रायद्वीप का प्रमुख सवाल है। चीन आशा करता है कि विभिन्न पक्ष समानता वाली वार्ता के जरिए एक दूसरे के ध्यान में उचित सुझाव प्रस्ताव की खोज कर सकेंगे।

    (श्याओयांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040