3 अगस्त को चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गंग शुआंग ने लॉस एंजिल्स में चीनी वाणिज्य दूतावास काउंसल में हुए हमले पर कहा कि अमेरिका जल्द से जल्द मामले का समाधान करें। साथ ही अमेरिका में चीनी वाणिज्य दूतावास, एजेंसी और अन्य कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। गंग शुआंग संवाददाता के सवालों के जवाब दे रहे थे।
रिपोर्टर ने पूछा कि स्थानीय समयानुसार 1 अगस्त की सुबह लॉस एंजिल्स में चीनी वाणिज्य दूतावास काउंसल में एक अज्ञात एशियाई व्यक्ति ने हमला किया। क्या आप इस मामले की पुष्टि कर सकते हैं?
गंग शुआंग ने कहा कि 1 अगस्त की सुबह छह बजे, लॉस एंजिल्स में चीनी वाणिज्य दूतावास में एक व्यक्ति ने गोलीबारी की, लेकिन किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
उन्होंने कहा कि चीन ने इस हमले पर ध्यान देते हुए अमेरिका से जल्द ही इसे मसले पर उचित कदम उठाने का आग्रह किया। साथ ही अमेरिका में चीनी वाणिज्य दूतावास, एजेंसी और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो।
रमेश