अमेरिकी वायु सेना ने 2 अगस्त को कैलिफोर्निया के वांडेंबर्ग एयरबेस में एक बार फिर से एक मिनिटमन III मिसाइल का परीक्षण किया। यह चौथी बार है कि अमेरिकी वायु सेना ने इस बेस पर अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया।
अमेरिकी वायु सेना के ग्लोबल स्ट्रीक कमान के बयान के अनुसार स्थानीय समय के अनुसार 2 बजकर 10 मिनट पर अमेरिकी सेना ने वांडेंबर्ग एयरबेस में एक मिनिटमन III मिसाइल का सफल परीक्षण किया, जिसमें वारहेड के बजाय परीक्षण उपकरणों को भेजा गया। यह मिसाइल 4200 मील यानी 6759 किलोमीटर मिसाइल उड़ान करने के बाद प्रशांत महासागर के मार्शल द्वीप समूह के क्वाजालीन एटोल के पूर्वनिश्चित लक्ष्य क्षेत्र में गिरी।
बयान के अनुसार इस बार का परीक्षण उत्तर कोरिया की वर्तमान गतिविधियों का जवाब नहीं है। अमेरिकी परमाणु क्षमता के प्रदर्शन और अमेरिकी मिसाइलों की उपभारी शक्ति बढ़ाने के लिये अमेरिकी वायु सेना ने इस बार का परीक्षण किया। साथ ही इस परीक्षण का डेटा अमेरिकी परमाणु क्षमता का विकास करने के लिये काफी उपयोगी है।
वर्तमान में अमेरिका में लगभग 450 मिनिटमन III मिसाइल हैं। यह मिसाइल अमेरिकी सेना की वास्तविक सेवाओं में एकमात्र भूमि-आधारित अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल है।
(हैया)
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|