सीरिया में रूसी दूतावास पर हमला, कोई हताहत नहीं
2017-08-03 14:35:49 cri
आतंकवादियों ने 2 अगस्त को सीरिया की राजधानी दमिश्क के रूसी दूतावास पर मोर्टार हमला किया। सौभाग्य है कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। रूसी विदेश मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की।
रूसी विदेशी मंत्रालय ने कहा कि आतंकियों ने सीरिया स्थित रूसी दूतावास पर मोर्टार हमला किया। दो मोर्टार गोले दूतावास के यार्ड में फेंके गए, जबकि दो मार्टार गोले दूतावास के पास फटे। रूसी दूतावास को थोड़ा बहुत नुकसान पहुंचा।
रूसी विदेश मंत्रालय ने अपील की कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के "पश्चिमी सदस्यों" को आतंकियों के इस व्यवहार की निंदा करनी चाहिये।
(हैया)