Web  hindi.cri.cn
    अब्बासी का पीएम बनना पाकिस्तान की स्थिरता के लिए अच्छा
    2017-08-03 14:21:15 cri

    पाकिस्तान राष्ट्रीय असेंबली ने 1 अगस्त को प्रधान मंत्री चुनाव किया ।सत्तारूद्ध पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के उम्मीदवार शाहिद खाकान अब्बासी को अंतरिम प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया। विश्लेषकों का मानना है कि मुश्किल स्थिति में अब्बासी का निर्वाचित होना पाकिस्तान की राजनीतिक स्थिरता के लिए लाभदायक है ।

    विश्लेषकों का विचार है कि अब्बासी को मुस्लिम लीग द्वारा अंतरिम प्रधानमंत्री बनाने का मुख्य कारण उनका राजनीतिक अनुभव और शांत व स्थिर व्यक्तित्व है ,जो वर्तमान स्थिति को स्थिर बनाने और मुस्लिम लीग (नवाज) के लिए प्रतिकूल स्थिति बदलने के लिए अच्छा है।

    विश्लेषकों के विचार में अब्बासी मुस्लिम लीग और नवाज शरीफ के प्रति वफादार हैं। अंतरिम प्रधानमंत्री के नाते उनके पास सीमित अधिकार होंगे। वे संभवतः नवाज शरीफ की नीति जारी रखेंगे ।

    कुछ विश्लेषकों के मुताबिक नवाज शरीफ के परिवार के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच शुरू होने के बाद पाकिस्तान की भावी स्थिति में नयी अनिश्चितताएं आएंगी।

    (वेइतुङ)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040